The idol of Goddess is immersed after worshiping the nine forms of Goddess Durga in Sharadiya Navratri. With this, the end of Navratri also ends. The festival of Dussehra is celebrated only after Durga immersion. This time Dussehra will be celebrated on 25 October 2020. Let us tell you what is the auspicious time to immerse the idol of Goddess on the ninth day of Navratri.
शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा के बाद देवी की प्रतिमा को विसर्जित कर दिया जाता है. इसी के साथ नवरात्रि की समाप्ति भी होती है. दुर्गा विसर्जन के बाद ही दशहरा का पर्व मनाया जाता है. इस बार दशहरा 25 अक्टूबर को मनाया जाएगा. आइए आपको बताते हैं नवरात्र के नौवें दिन देवी की प्रतिमा को विसर्जित करने का शुभ मुहूर्त क्या है.
#Murtivisarjan #Visarjanshubhmuhurat #Navratri2020